HEADLINES

पौड़ी में मलबे में दबने से दो महिलाओ की मौत, पांच लापता

पौड़ी के बांकुड़ा गांव में मलवे से सुरक्षित निकाले नेपाली मजदूर

पौड़ी गढ़वाल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश ने जिलेभर में जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश से पाबौ के बुरांसी गांव में एक आवासीय मकान ढहने से मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा गांव में 5 नेपाली मजदूर बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि भारी बारिश से पाबौ के बुरांसी गांव में एक आवासीय मकान ढहने से मलबे में आशा देवी (55) पत्नी प्रेम सिंह व विमला देवी (58) पत्नी बलवंत सिंह की मौत हो गई है। बताया कि पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में दो महिलाओं के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, दूसरी महिला की तलाश की जा रही है।

साथ ही थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा गांव में 5 नेपाली मजदूरों के बहने की सूचना है, उनकी तलाश जारी है। बताया कि पाबौ के कलगाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल टूटने से पौड़ी- रामनगर राष्ट्रीय राज मार्ग पर पुल टूटने से सैकड़ो गांव का संपर्क टूट गया है यहां बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है, साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री दी जा रही है।

——————–

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top