HEADLINES

बिहार के पूर्णिया में डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लाेगाें की पीट-पीटकर हत्या

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पूर्णिया, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटगामा वार्ड संख्या-10 में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों को गांव वालों ने डायन का आरोप लगाकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इनमें से चार का शव बरामद कर लिया गया है।

घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। जब 50 लोग अचानक बाबूलाल उरांव के घर पहुंचे और उनकी पत्नी सीता देवी को डायन बताकर बांस से पीटना शुरू कर दिया। उनके बेटे सोनू के अनुसार, उसके सामने ही पूरे परिवार को बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावात सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी खुद संभाली है।

एसपी के नेतृत्व में छापेमारी जारी है, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव के अधिकांश लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत घटनास्थल पर मौजूद हैं। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जारी

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top