Haryana

नारनौल में अवैध खनन करते पांच वाहन जब्त, 10 लाख जुर्माना

नारनौल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टर–ट्राली को जब्त कर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस टीम ने इसके लिए स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत टीम ने चार ट्रैक्टर–ट्रॉली को महेंद्रगढ़ क्षेत्र से और एक ट्रैक्टर–ट्रॉली को तिगरा अटेली क्षेत्र से पकड़ा।

पुलिस पीआरओ सुमित कुमार ने सोमवार को बताया कि राजस्थान क्षेत्र से अवैध खनन कर ट्रालियों में बजरी भरकर ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर–ट्रालियों को पकड़कर खनन विभाग की टीम के माध्यम से सीज करवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए थे कि अवैध माइनिंग/खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इसके तहत पुलिस द्वारा अवैध खनन/माइनिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। माइनिंग विभाग ने इन पर करीब दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी ट्रैक्टर-ट्राली को माइनिंग विभाग के हवाले कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top