नोएडा,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों से अज्ञात चाेर डाॅक्टर की मारुति ब्रेजा कार सहित पांच वाहन चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मंगलवार काे घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि गांव चौड़ा सादतपुर सेक्टर 22 में रहने वाले डॉक्टर रजत शर्मा ने बीती रात साेमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अगस्त की देर रात को उनकी ब्रेजा कार घर के पास से चोरी हो गई है। उनकी कार में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान कार्ड, चेक बुक, जमीनों के दस्तावेज सहित कई महत्वपूर्ण कागजात और कीमती सामान रखा था। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड में विभागीय यूनियन पदाधिकारी पिता सुशील कुमार शर्मा के कार्ड आदि भी कार में रखे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। डॉ रजत शर्मा हिंदू युवा वाहिनी से भी जुड़े हैं।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात बरौला गांव के रहने वाले अनस पुत्र मुंशी ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चाेरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में फिरोज पुत्र अफसर ने अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है।
फेस-वन थाना के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सतीश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 8 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। उनकी बाइक काे कंपनी के बाहर से अज्ञात बदमाश चाेरी कर ले गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। बीटा-दो थाना के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बालकिशन पुत्र कल्याण ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल ओमेक्स मॉल के पास अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश
(Udaipur Kiran) / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय
