Uttrakhand

डकैती में शामिल पांच हजार का ईनामी बाइक चोरी में साथी संग गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली पुलिस ने बाईक चोरी के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पांच चोरी की बाईके बरामद की हैं। पकड़ा गया गए आरोपित पांच हजार का ईनामी है।

जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को सौरभ पुत्र कुंवरपाल सिह निवासी सादौल माजरा थाना मंगलौर ने कोतवाली लक्सर पर अपनी बाईक चोरी के संबंध में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वाहन चोर की तलाश के लिए कोतवाली लक्सर पुलिस ने बाईक चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। टीम ने छानबीन करते हुए लक्सर क्षेत्र में ग्राम अकबरपुर ऊद को जाने वाली सड़क पर स्थित खण्डर के पास से 02 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशांदेही पर चोरी की पांच बाईकें बरामद की।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अंकित उम्र 23 वर्ष व प्रवण उम्र 22 वर्ष निवासीगण धनोरी थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताया। प्रणव पांच हजार का इनामी है।

आरोपितों ने बताया कि वह आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं व चुराई बाइक औने पौने दामों में बेचने मुनाफा कमाते हैं। प्रणव पूर्व में भी चोरी की कई घटना को अंजाम दे चुका है, जो थाना भगवानपुर से डकैती) में 5000 का इनामी वांछित भी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top