
कुलपति व कुलसचिव ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई
हिसार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से पीआर पैकेजिंग के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
में विश्वविद्यालय के बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, बीटेक पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और बीटेक
मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे उनकी
उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्योग-संरेखित पाठ्यक्रम
और आधुनिक बुनियादी ढांचा, सक्षम व नौकरी के लिए तैयार पेशेवरों को आकार देने में महत्वपूर्ण
योगदान देता है। उन्होंने आगे कहा कि पीआर पैकेजिंग जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा
बार-बार प्लेंसमेंट करना अकादमिक और कॉपोर्रेट क्षेत्र में गुजविप्रौवि की बढ़ती प्रतिष्ठा
को रेखांकित करता है।
कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और इस
उपलब्धि के लिए उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की।
प्लेसमेंट प्रक्रिया के भाग के रूप में, पीआर पैकेजिंग की एचआर मैनेजर रितिका
मिश्रा द्वारा एक जानकारीपूर्ण प्री-प्लेसमेंट सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने कंपनी
के कार्यात्मक क्षेत्रों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से एफएसएसएआई
से संबंधित विनियामक सेवाओं में इसकी क्षमता और व्यापक, अनुकूलित विनियामक समाधान प्रदान
करने में इसकी तकनीकी दक्षता पर प्रकाश डाला।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह
ने बताया कि बहुचरणीय प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग
विभाग के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक, समूह चर्चा और
व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल रहे – जो पूर्णत्या वर्चुअल मोड में आयोजित किए गए। उन्होंने
एचआर मैनेजर रितिका मिश्रा व पीआर पैकेजिंग टीम को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद
दिया। उन्होंने प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. वंदना और मैकेनिकल इंजीनियरिंग
विभाग के अध्यक्ष प्रो. महेश कुमार सहित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. बिजेंद्र
और डॉ. अंकित बूरा के योगदान की भी सराहना की, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों
को मार्गदर्शन और सहयोग दिया।
सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों
में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से तपसीर, विवेक और ऋषिकेश प्रताप पाल, बीटेक पैकेजिंग
टेक्नोलॉजी से गोगेला दिलीप कुमार; तथा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पवन शामिल रहे।
इस अभियान का कुशल समन्वय बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अनुराग अरोड़ा ने
किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
