RAJASTHAN

धौलपुर नगर परिषद आयुक्त सहित पांच कर्मचारी-अधिकारियों का निलबंन

धौलपुर नगर परिषद आयुक्त सहित पांच कर्मचारी-अधिकारियों का निलबंन

धौलपुर नगर परिषद के अधिकारियों पर गिरी गाज

धौलपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की भरतपुर यूनिट द्वारा दो दिन पूर्व धौलपुर नगर परिषद में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के ट्रेप के मामले में अब सरकार द्वारा उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्रदेश के स्वायत्त शासन विभाग ने धौलपुर नगर परिषद के आयुक्त अशोक कुमार शर्मा को निलंबित किया है। सरकार की ओर से यह कार्रवाई एसीबी द्वारा रिश्वत मामले में आयुक्त अशोक कुमार शर्मा की संदिग्ध भूमिका के कारण अमल में लाई गई है। निलंबन के दौरान आयुक्त शर्मा का मुख्यालय जयपुर किया गया है। इसके साथ ही एसीबी की टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडे गए नगर परिषद के चार कर्मचारी तथा अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है। इनमें धौलपुर नगर परिषद की एईएन प्रिया झा, कैशियर भारत परमार,यूडीसी नीरज शर्मा तथा चालक देवेन्द्र सिंह शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि एसीबी की भरतपुर यूनिट द्वारा एक ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में 11 सितंबर 2025 को नगर परिषद धौलपुर में छापा मार कार्रवाई की थी । इस कार्रवाई में एसीबी की टीम ने धौलपुर नगर परिषद के पांच अधिकारी और कर्मचारियों को 3.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इनमें धौलपुर नगर परिषद की एईएन प्रिया झा,कैशियर भारत परमार,यूडीसी नीरज शर्मा तथा चालक देवेन्द्र सिंह तथा एक संविदा कर्मचारी हरेन्द्र सिंह शामिल हैं। एससीबी की टीम द्वारा सभी को भरतपुर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद सभी को पन्द्रह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसीबी के छापे के दौरान नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद में गहन पूछताछ के बाद में उनको छोड दिया गया था। एसीबी के छापे के बाद में आयुक्त की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर तथा बाकी कार्मिकों द्वारा रिश्वत लेने के बाद में प्रदेश के स्वायत्त शासन विभाग ने धौलपुर नगर परिषद के आयुक्त अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य कार्मिकों को निलंबित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top