
लखनऊ, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस ने मंगलवार को तमिलनाडु अंतर्राज्यीय चोरी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) ने अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता कर यह जानकारी दी है कि आईआईएम रोड के यादव चौराहो के पास दो मोटर साइकिलों पर खड़े पांच युवकों को रोककर पूछताछ की। इस दौरान उनके पास से लूट के 65 मोबाइल, 15 लैपटॉप अन्य चीजें बरामद हुआ है।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों में तमिलनाडु राज्य का रहने वाला कार्तिक सीनिवासन, मुत्तू, गोपाल, हरि और अजय नारायनन शामिल है। पूछताछ में पता चला कि यह गैंग लखनऊ और आसपास जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चोरी का सामान तमिलनाडु ले जाकर स्थानीय बाजारों में महंगे दाम पर बेचते थे।
इस गिरोह के खिलाफ लखनऊ के कई थाना, मड़ियांव, अलीगंज, चिनहट, बाजारखाला, विकासनगर और बीकेटी में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा जालौन जनपद में भी इनके खिलाफ चोरी के मामलों में कार्रवाई चल रही है। मुख्य आरोपी कार्तिक सीनिवासन का आपराधिक इतिहास तमिलनाडु में भी रहा है, जहाँ उसके खिलाफ चोरी और गुंडा एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। लखनऊ पुलिस का मानना है कि इस गैंग की गिरफ्तारी से मोबाइल और लैपटॉप चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
(Udaipur Kiran) / दीपक
