RAJASTHAN

पाली में एक ही दिन में पांच लोग सांपों के शिकार

बाेतल में बंद सांप।

पाली, 30 जून (Udaipur Kiran) । जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही सांपों के डसने की घटनाओं में तेजी आ गई है। जिले के विभिन्न गांवों में पांच लोगों को सांपों ने डस लिया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

पहला मामला नादाणा-जोधाणा गांव का है, जहां कमला देवासी अपने घर में झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान एक कोबरा सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद खामल गांव निवासी रिंकू कवर को घर में घुसे सांप ने डस लिया।

इसी प्रकार सिवास गांव निवासी कपूरदास (63) जब खेत से स्कूटी पर घर लौट रहे थे, तो स्कूटी पर पहले से बैठे सांप ने उन्हें पैर में डस लिया। अचानक हुए हमले से वे गिर पड़े, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

वहीं, झूपेलाव गांव में 11 वर्षीय पायल अपने घर में खेल रही थी, सांप ने उसे डस लिया। इसके अलावा बासनी जोधराज गांव में 12 वर्षीय प्रदीप पुत्र कूनाराम को भी घर में ही सांप ने डस लिया।

सभी घायलों को परिजनों द्वारा तुरंत बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top