धर्मशाला, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के देहरा में एक तेज रफ्तार कार ने एचआरटीसी की बस को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार 5 लोग घायल हो गए। हादसा देहरा उपमंडल के सुनहेत क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुआ। एचआरटीसी की बस बैजनाथ से चंडीगढ़ जा रही थी।
हादसे में कार सवार 5 श्रद्धालु घायल हो गए। बस में सवार एक बुजुर्ग की पहले से ऑपरेटेड घुटने में फिर चोट लग गई। सभी घायलों को देहरा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग पंजाब से देवी दर्शन के लिए हिमाचल आए थे। स्वारा लिंक रोड से जैसे ही उनकी कार एनएच-503 पर चढ़ी, सामने से आ रही एचआरटीसी बस से टकरा गई। बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि वे बैजनाथ से चंडीगढ़ जा रहे थे। अचानक झटका लगा और लोगों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बस में कुल 47 यात्री सवार थे। हादसे में उनमें से कुछ को हल्की चोटें लगीं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
उधर हादसे के बाद सवारियों को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। तब जाकर एचआरटीसी की ओर से दूसरी बस भेजी गई। बस में सवार एक बुजुर्ग कुछ समय पहले ही घुटने का ऑपरेशन करवाकर लौट रहे थे। हादसे में उन्हें दोबारा उसी घुटने में चोट लगी है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है।
एसपी देहरा जिला मयंक चौधरी ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। घायलों को हरसंभव इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
