
कटरा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों से जारी लगातार बारिश व भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रियासी ज़िले में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के तीर्थयात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहाँ भूस्खलन में कम से कम पाँच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।
यह हादसा माता वैष्णो देवी मार्ग अधक्वारी में हुआ है।
बचाव दल अधक्वारी के पास फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए पहुँच गए हैं, जबकि यात्रा अगली सूचना तक स्थगित है।
विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
