Uttar Pradesh

वाराणसी में पेड़ की डाल गिरने से टूटी कॉलेज की दीवार, मलबे में दबकर पांच लोग घायल

मौके पर जुटे लोग

वाराणसी, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी रामनगर में शुक्रवार को एक पेड़ की कटी डाल कॉलेज की दीवार पर गिर गई, जिससे दीवार ढह गई और मलबा चाय की दुकान पर जा गिरा। इस हादसे में वहां खड़े बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए।

घटना प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के पास की है, जहां सुरक्षा कारणों से कॉलेज प्रबंधन पुराने इमली के पेड़ की डाल की छंटाई करा रहा था। इस दौरान असावधानीवश भारी डाल सीधे कॉलेज की दीवार पर जा गिरी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। सूचना पर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में रामनगर निवासी रानी देवी, उनकी बेटी दिव्या, गीता और मिर्जा अली बेग साथ ही एक अन्य बच्ची शामिल हैं।

कालेज प्रबंधन के अनुसार पेड़ की कटाई के दौरान दुकानदारों को वहां से हटने के लिए कहा गया था। लेकिन दुकानदार वहां से नहीं हटे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ की छंटाई के दौरान पर्याप्त एहतियात नहीं बरती गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top