HEADLINES

बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत

Fire

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

बेंगलुरु , 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केआर मार्केट के पास नागरथपेटे में एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इमारत में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने और इमारत में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं।

इस हादसे के मृतकों की पहचान मूल रूप से राजस्थान रहने वाले मदन (38), उनकी पत्नी संगीता (33), मितेश (8) और विहान (5) के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जबकि सुरेश, जो कि दूसरी मंजिल पर काम करते थे, उनकी भी इस त्रासदी में मौत हो गयी है।

पुलिस के अनुसार इमारत के भूतल पर प्लास्टिक मैट के गोदाम में लगी आग तेज़ी से फैल गई। देखते ही देखते आग इमारत की तीसरी मंजिल तक पहुंच गयी और वहां रहने वाले राजस्थान निवासी मदन कुमार, उनकी पत्नी संगीता और बच्चे विहान व नितेश आग में फंस गए। आग में जलने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पहली मंजिल पर काम कर रहे मजदूर सुरेश की भी मौत हो गई है।

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया। उन्होंने अभी भी इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की है।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top