Uttrakhand

कांवड़ मेला: सिडकुल में हुड़दंग मचाने वाले पांच लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

हरिद्वार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान सड़क पर हुड़दंग और मारपीट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना मिली थी कि कुछ लोग सरेआम शांति भंग कर रहे थे, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी और लोगों में रोष था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। कांवड़ मेले की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए नरेंद्र कुमार, सोहित, गुल्लू, राम सहारे और अंकुल (सभी निवासी ग्राम गौरिया, सीतापुर, यूपी, हाल पता रावली महदूद, सिडकुल) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top