माद, बलाेचिस्तान, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान के बलाेचिस्तान प्रांत के केच जिले के मांद क्षेत्र में सेना के एक काफिले काे निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में कम से कम पांच जवानाें की माैत की हो गयी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला उस समय किया गया जब यह सैन्य काफिला क्षेत्र में सड़क किनारे पंहुचा। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। हालाकिं इस हमले की अभी किसी भी उग्रवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे बलाेचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है। इस बीच एक बलूच समाचार पत्र ने इसे पाकिस्तान के पंजाबी सैनिकाें के खिलाफ एक लक्षित हमला करार दिया है।
————–
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
