Haryana

नूंह: हिसंक झड़प व आगजनी के आरोप में राजस्थान के पांच गिरफ्तार

फोटो : नूंह हिंसा के गिरफ्तार किए गए आरोपी

-पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

नूंह, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नूंह जिला के मुंडाका गांव में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने राजस्थान से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पांचों आरोपी राजस्थान के अलवर जिला के गांव हाजीपुर के निवासी हैं। आरोपियों की पहचान लुकमान, जुबैर, उमरदीन, सकरुल्ला खान और रुस्तम के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बुधवार को नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस अभी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि मंगलवार को सड़क के बीचों बीच गाड़ी खड़ा करने को लेकर बड़ा विवाद हो गया था। सड़क से गाड़ी हटाने की बात को लेकर दो युवकों ने टेंट व्यापारी पर बोतल से हमला कर घायल कर दिया था। गांव मुड़ाका के सरपंच का कहना है कि आरोपियों ने मस्जिद से ऐलान कर भीड़ जुटाई। इस विवाद ने हिसंक रूप ले लिया और लोगों ने पत्थरबाजी की और दुकानों में आग लगा दी। इस हिंसा में करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने मस्जिद से ऐलान करने की बात को बेबुनियाद बताया है।

हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस भी बेबस नजर आई। बाद में हरियाणा के अन्य थानों के अलावा राजस्थान बार्डर के थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। हरियाणा और राजस्थान पुलिस ने करीब डेढ़ घंटों में स्थिति पर काबू पाया। सड़क पर जाम लग गया। इस मामले में पुलिस ने लगभग 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है और अभी मौके पर दो पुलिस की कंपनियां तैनात है। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद से पुलिस की तैनाती है। किसी काे भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top