
सुकमा, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत में सक्रिय पांच नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से टिफिन आईईडी बम को प्लांट किया था जिसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने शुक्रवार शाम को बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत गुप्त सूचना पर 31 जुलाई को थाना जगरगुण्डा से निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा थाना प्रभारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल एवं कैम्प नरसापुरम सहायक कमाण्डेन्ट अंशुल मिश्रा के हमराह ई/226 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं थाना चिंतलनार सहायक कमाण्डेन्ट सुमन सौरभ के हमराह सीडी 74 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी ग्राम अचकट की ओर एरिया डोमिनेशन, नक्सली आरोपितों की धरपकड़ के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम अचकट के जंगल टेकरी में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों में हेमला मुया (35) निवासी दोड़हिड़मा किसकेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कवासी नंदा (32) निवासी दोड़हिड़मा किसकेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, हेमला देवा (45) निवासी दोड़हिड़मा किसकेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, मुचाकी जोगा (20) निवासी दोड़हिड़मा किसकेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा और वेट्टी भीमा (20) निवासी दोड़हिड़मा किसकेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा शामिल हैं। सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठन बेड़मा आरपीसी अन्तर्गत हिड़मा गांव के मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्यरत थे।
आरोपितों से पूछताछ के आधार पर एक टिफिन बम वजन लगभग 02 किग्रा., 01 लोहे का सरिया, 1 गुच्छा लगभग 1 फीट कोर्डेक्स वायर, 05 मीटर बिजली वायर (एक छोर में डेटोनेटर व दूसरे छोर में बैटरी लगा हुआ) बरामद किया गया। बरामद टिफिन बम को सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ के बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया। पकड़े गये नक्सलियोें के सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी बम/लोहे के सरिया प्लांट किए जाने एवं विस्फोटक पदार्थ रखे जाने से थाना जगरगुण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई करते आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।
————–
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
