CRIME

पांच माह बाद पुलिस ने वृद्ध महिला हत्याकांड का किया खुलासा

फोटो

बाराबंकी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोहम्मदपुर खाला कोतवाली इलाके में हुई एक वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को स्वाट,सर्विलांस सेल मुकामी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला चन्दूरा गांव का है, जहां बीती 01 अप्रैल 2025 को सुरेश विश्वकर्मा उर्फ पट्टे ने अपनी 62 वर्षीय मां की हत्या को लेकर कोतवाली मोहम्मदपुर खाला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार वृद्धा रात को टीनशेड में सो रही थीं तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जांच तेज की गई। तकनीकी साक्ष्य, मैनुअल इनपुट और डिजिटल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने अनिल यादव पुत्र स्व.परसादी निवासी चन्दूरा कोतवाली मोहम्मदपुर खाला को मिले सुबूतों के आधार पर चिह्नित कर पुलिस ने उसे 17 सितंबर 2025 को चन्दूरा बस स्टॉप के पास से धर दबोचा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि 31 मार्च की रात वह शराब के नशे में था और दीवार फांदकर मृतका के घर में घुस गया। जब महिला ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से उसने मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने मृतका की साड़ी को गले में लपेटकर चारपाई से बांध दिया और मौके से फरार हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top