कोलकाता, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर दमदम नगरपालिका के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत बिराटी के देबीनगर इलाके में बरसात के कारण जमे पानी में डूबकर एक पांच महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जारी बरसात के कारण इलाके में भीषण जल जमा हुआ है। कई घरों में पानी घुस चुका है। बच्ची जिस घर में रहती थी उस घर में भी पानी घुस गया था। बिस्तर पर लेटी बच्ची किसी कारणवश नीचे पानी में गिर गई और डूब गई। बच्ची को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनआरएस अस्पताल ले जाया गया। गुस्साए लोगों ने खराब जल निकासी और नहर के रखरखाव की कमी को घटना जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों के मन में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
