
लखनऊ, 29 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की ओर से रविवार को जानकारी दी गयी कि प्रदेश के पांच एक्सप्रेस—वे के किनारे लगभग ढ़ाई लाख पौधे लगाये जाएंगें। एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव के तहत चलने वाले अभियान ये पौधे लगाने की तैयारी है।
यूपीडा से मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस—वे पर सर्वाधिक एक लाख 20 हजार पौधे लगेगें। इसी तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साठ हजार, गंगा एक्सप्रेस—वे पर चालीस हजार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस—वे पर बीस हजार और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सबसे कम दस हजार पौधे लगाने की तैयारी है।
एक जुलाई से एक सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जाएगा और इस दौरान वर्षा काल में प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में पौधरोपण के लिए कुल 2586 पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार हुए है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
