Haryana

सोनीपत: ताइक्वांडो में पूर्ण मूर्ति ग्लोबल के चमके सितारे, जीते पांच पदक

सोनीपत: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ी स्कूल की प्राचार्या हिमानी दहिया के साथ।

सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर में आयोजित खंड स्तरीय स्कूली ताइक्वांडो चैंपियनशिप

में पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, सोनीपत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण

और दो रजत पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि से स्कूल का गौरव बढ़ा और खिलाड़ियों में नया

जोश भर गया।

पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के खिलाड़ियों ने गन्नौर

में हुई अंडर-19 व अंडर-17 आयु वर्ग की ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन किया।

अंडर-19 में अंकित ने 55 किलो व विल्किन्स ने 59 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

अंडर-17 में दक्ष ने 54 किलो भार वर्ग में स्वर्ण हासिल किया। इसके अलावा अंडर-17 में

हर्षित ने 59 किलो व दक्ष ने 47 किलो भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किए।

विद्यालय लौटने पर पदक विजेताओं का स्वागत किया गया। चेयरमैन

विजयपाल नैन ने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट पहचान बना रहे हैं

और जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी प्रदर्शन को दोहराएंगे। उन्होंने कोच हिमांशु

व पीटीआई राजेश को खिलाड़ियों की तैयारी में योगदान के लिए सराहा। प्राचार्या हिमानी

दहिया ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा

देते हैं। इस जीत से न केवल विजेता खिलाड़ियों बल्कि पूरे स्कूल में उत्साह का माहौल

है। ताइक्वांडो और अन्य खेलों में अभ्यासरत खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और अध्यापकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य

की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top