Punjab

अमृतसर में पांच किलो हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस द्वारा बरामद हेरोइन

– सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़

– आरोपित विदेशी हैंडलर हरपाल सिंह के निर्देशों पर काम कर रहा था

चंडीगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने विदेशी हैंडलर हरपाल सिंह द्वारा चलाए जा रहे सीमा पार से नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इसके एक संचालक को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 5.032 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी शनिवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान पवनदीप सिंह, निवासी बहिड़वाल, अमृतसर के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित पवनदीप ने खुलासा किया कि वह अपने विदेशी हैंडलर हरपाल सिंह के निर्देशों पर काम कर रहा था।

हरपाल सिंह, जोकि अमृतसर के गांव कोहाला का निवासी है और इस समय अमेरिका में रह रहा है, सीधे पाकिस्तान-आधारित नशा तस्करों के संपर्क में था तथा ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशे और हथियारों की कई खेपों को भारत पहुंचाने का इंतजाम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि हरपाल सिंह, जो लगभग दो साल पहले अमेरिका गया था, का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और विदेश में बसने के बाद ही वह नशा तस्करी के कारोबार में शामिल हो गया।

डीजीपी ने कहा कि सीआई अमृतसर को गांव धनोए कलां, अमृतसर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से नशे की खेप प्राप्त करने संबंधी गुप्त सूचना मिली थी। इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध पवनदीप सिंह को अमृतसर के गांव बहिड़वाल के पास उस समय काबू कर लिया। जब वह आगे किसी पार्टी को खेप सौंपने जा रहा था। उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि नेटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने और पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top