Haryana

पंचकूला में पांच किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पंचकूला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 24 जुलाई को टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक गांजा की सप्लाई करता है और सकेतड़ी रोड पंचकूला के पास खड़ा है।

पुलिस ने मौके से आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके थैले से 5 किलो 470 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित युवक की पहचान बिहार के जिला भागलपुर निवासी मोहम्मद समीम के रूप में हुई है। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ थाना मनसा देवी में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को जिला अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपित से पूछताछ कर गांजा तस्करी के नेटवर्क और मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top