
ढाका, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जारी एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में मंगलवार को भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। व्यक्तिगत कंपाउंड और रिकर्व इवेंट्स में पांच महिला खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचीं।
महिलाओं के कंपाउंड में प्रथिका प्रदीप ने एक कड़े मुकाबले वाले क्वार्टर फाइनल में अपनी ही देश की चिकीथा तनिपार्थी को 148-146 से हराया, जबकि ज्योति सुरेखा वेन्नम ने दक्षिण कोरिया की ओह यूह्युन को 147-145 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रथिका का अगला मुकाबला बांग्लादेश की कुलसुम अख्तर मोने से होगा और ज्योति का मुकाबला चीनी ताइपे की सी-यू चेन से होगा।
महिलाओं के रिकर्व क्वार्टर फाइनल में अंकिता भकत ने साउथ कोरिया की टॉप सीड जांग मिन्ही को 6-4 से हराकर दीपिका कुमारी के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई। दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया की ली गाह्युन को 7-3 से हराया। संगीता ने ईरान की जारे रेहयाने को 7-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब उनका मुकाबला साउथ कोरिया की नम सुह्योन से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह