Bihar

दरभंगा : हत्या के मामले में पाँच को आजीवन कारावास

दरभंगा , 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । दरभंगा जिले के सीमरी थाना क्षेत्र के एक चर्चित हत्या कांड में अदालत ने पाँच अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक अभियुक्त पर पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

एडीजे-3 की अदालत से आए इस फैसले में दोषी ठहराए गए सभी अभियुक्त सीमरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अदालत का यह फैसला ऐसे मामलों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि गंभीर व संवेदनशील मामलों में पुलिस ने तत्परता से जांच कर ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए। परिणामस्वरूप अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाई जा सकी।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top