

पूर्णिया, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर महागठबंधन नेताओं द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए महिला मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को पूर्णिया में पाँच घंटे का बिहार बंद सफल रहा। बंद के दौरान व्यवसायी, उद्यमी, फुटपाथी, रिक्शा-टेम्पू चालक सहित आम नागरिकों ने स्वेच्छा से सहयोग दिया।
विधायक विजय खेमका ने बंद को सफल बनाने पर पूर्णिया की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की माता-बहनें कांग्रेस और राजद के नेताओं को इस कृत्य के लिए कभी क्षमा नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस और राजद का दोहरा चरित्र जनता के सामने उजागर हो गया है।
विधायक ने कांग्रेस और राजद नेतृत्व से बिहार की महिलाओं से अविलंब माफी माँगने की मांग की, अन्यथा जनता इन्हें बिहार की राजनीति से बाहर कर देगी। साथ ही, उन्होंने शांतिपूर्वक बंद को सफल बनाने में सहयोग देने वाले एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का धन्यवाद दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
