HEADLINES

कर्नाटक के केलावरपल्ली बांध के खोले गए पांच गेट,कृष्णागिरि जिला प्रशासन ने जारी की बाढ़ की चेतावनी

केलावरपल्ली बाँध में पानी का प्रवाह बढ़ा

कृष्णागिरि, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्नाटक में कृष्णागिरि जिले के केलावरपल्ली बांध में पानी के प्रवाह में वृद्धि के कारण शनिवार को बांध के गेट को खोला गया,जिसके बाद कृष्णागिरि और आस-पास के तीन जिलों में तटीय निवासियों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से यह स्थिति बनी है।

कर्नाटक के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण कृष्णागिरि जिले के होसुर के निकट केलावरपल्ली जलाशय में पानी का प्रवाह बढ़ गया है। लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को जहां बांध में पानी का प्रवाह 1003 घन फीट प्रति सेकंड था, वहीं आज सुबह पानी के प्रवाह में 260 घन फीट की वृद्धि हुई है और पानी का प्रवाह 1290 घन फीट प्रति सेकंड हो गया है। लगातार बढ़ते जल प्रवाह के की वजह से बांध की सुरक्षा के मद्देनजर 5 जलद्वारों (गेट) को खोला गया है, जिनके माध्यम से 1290 घन फीट पानी छोड़ा जा रहा है।

बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से थेनपेन्नई नदी में बाढ़ का पानी तेज़ी से बह रहा है। इसके कारण कृष्णागिरि के जिला कलेक्टर ने नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। राजस्व विभाग ने भी लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी जारी की है।लोगों को सलाह दी गई है कि वे जिले में भर चुकी झीलों, तालाबों, टैंकों और नहरों में न नहाएं। इसके अलावा, थेनपेन्नई नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

दरअसल, केलावरपल्ली बांध की कुल क्षमता 44.28 फीट है, जसमें से 41.33 फीट पानी संग्रहित हो चुका है। इसके अलावा बांध से निकलने वाले पानी में झाग भी आ रहा है। बारिश के मौसम में आमतौर पर झाग बढ़ता हुआ देखा जाता है। —————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top