
रायपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । गंज थाना क्षेत्रांतर्गत केलकरपारा गली में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पांच जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा है। आज गिरफ्तार आरोपितों में नदीम खान निवासी गाजीनगर बीरगांव रायपुर, जलील अहमद निवासी बोरियाखुर्द रायपुर, सुकुन खान निवासी बोरियाखुर्द रायपुर, रईस निवासी सुपेला दुर्ग, अनिस अहमद निवासी नहरपारा गंज रायपुर का नाम शामिल है। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 32 हजार 540 रुपये जब्त एवं ताशपत्ती जब्त की गई है। जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 194/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
