HimachalPradesh

दीवाली की रात ऊना में पांच अग्निकांड

अग्निकांड।

ऊना, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीवाली के दिन व रात को ऊना जिला में पांच अग्निकांड हुए है । ऊना के गांव अपर वसाल में दिवाली के दिन आग लगने से पीड़ित रमेश कुमार की पशुशाला जल कर राख हो गई । अचानक लगी आग से पशुशाला के अंदर रखी घास कुतरने बाली मशीन, मोटर, मक्की के घटते इमारती लकड़ी व अन्य समान जल गया । स्थानीय ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि आग को बुझा दिया गया । साथ लगती आबादियों को जलने से बचा लिया गया । हरौली के नंगल कलां, सिंगा, अंब के अकरोट, बंगाणा के मंदली में दिवाली की रात आग की घटनाएं हुई है । जिनमें घास के कुन्नू , पशुशालाये इमारती लकड़ी आदि जल गए हैं।

आग की सूचनाएं फायर ब्रिगेड को दी गई । फायर ब्रिगेड टीमों ने सभी घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया ।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है । लोगों ने अचानक ही आग की लपटें देखी और आग बुझाने के लिए दौड़े ।आग प्रचंड होने के चलते पीड़ित लोगों ने फायर ब्रिगेड की सेवाएं ली।अग्निशमन विभाग ऊना के प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि आग की घटनाओं पर काबू पा लिया गया ।कोई जानी नुकसान न हुआ है।

बता दें कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top