HimachalPradesh

सीएचसी धनेटा में बैठेंगे पांच डॉक्टर, 12 पद हुए स्वीकृत

हमीरपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा क्षेत्र के धनेटा वासियों के लिए एक और खुशखबरी है। पीएचसी के अपग्रेड होकर सीएचसी यानि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद अब प्रदेश सरकार ने 5 डॉक्टरों सहित स्टाफ के कुल 12 पद भी मंजूर कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव एम. सुधा ने पद स्वीकृत करवाकर शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी।

धनेटा सीएचसी में 4 मेडिकल ऑफिसर, एक मेडिकल ऑफिसर डेंटल, 6 नर्स व एक क्लर्क सहित कुल 12 लोगों का स्टाफ होगा। पद स्वीकृत होने की अधिसूचना के बाद सीएचसी के लिए जल्दी डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के ऑर्डर भी हो जाएंगे।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हुई थी घोषणा

मुख्यमंत्री कुछ माह पहले धनेटा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए थे। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी करने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने कार्यक्रम से ही सीएचसी की घोषणा कर दी थी और एक दिन बाद उसकी अधिसूचना आ गई। अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्टाफ की पद भी मंजूर हो गए हैं।

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, पूर्व कोषाध्यक्ष भारत भूषण कपिल, जगदीश चंद , रजनीश ठाकुर , कुलदीप कुमार (दीपू), संतोष, राजेन्द्र ठाकुर, मीरा देवी, सुरेन्द्र वर्मा, अमर लाल, बलवीर सिंह, सुनील शर्मा, वीना देवी, विशाल सिंह, मदनलाल, राजकुमार, विजय कुमार, सतीश शर्मा, तिलक राज , सरवन सिंह, मदन लाल, जोगिंद्र सिंह व सुनील दत्त ने इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह का तहेदिल से आभार जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top