Uttrakhand

पांच दशक पुरानी गांधी प्रतिमा को हटाया, नई जगह होगी स्थापित

तल्लीताल डांठ से हटायी जा रही महात्मा गांधी की मूर्ति।

नैनीताल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर के तल्लीताल डांठ पर लगभग पांच दशक पूर्व स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को डांठ से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है। इसे वर्तमान स्थान से मशीनों व मजदूरों की मदद से हटा दिया गया है। अब इसे वर्तमान स्थान के पास ही पुराने बस स्टेशन के सामने फव्वारे के लिये निर्धारित स्थल पर स्थानांतरित करने की तैयारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने तल्लीताल डांठ के चौड़ीकरण के लिये मूर्ति स्थानांतरित करने का प्रस्ताव लगभग एक वर्ष पूर्व तैयार किया था, जिसका विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध किया गया। करीब दो माह तक चले आंदोलन के बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह आंदोलन रुका। इस बीच उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका के आधार पर मूर्ति को हटाने पर रोक लगी। अप्रैल 2025 में उच्च न्यायालय ने निर्देश दिये कि गांधी प्रतिमा को डांठ पर ही दक्षिण दिशा की ओर स्थानांतरित किया जाए।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि अब मूर्ति को मरम्मत व रंगरोगन के पश्चात 15 अगस्त से पूर्व पुनः स्थापित किया जायेगा। उल्लेखनीय हे कि नगर के तल्लीताल डांठ पर इसी बीच गांधी जी की एक नयी सूत कातती मुद्रा में एवं तीन बंदरों के साथ डांठ चौराहे के बीच में स्थापित किया जा चुका है। अब इसी स्थान पर एक ही राजनेता की दो-दो मूर्तियों से अपनी तरह की अलग स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top