Bihar

पांच दिन बाद नेपाल के वीरगंज शहर में लौटी रौनक

वीरगंज का घंटाघर स्थित बाजार

पूर्वी चंपारण,13 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

नेपाल में अंतरिम सरकार के रूप पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पदभार ग्रहण करने और संसद विघटन के बाद उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता तथा जेनजी आंदोलन के कारण देशभर में लगाया गया कर्फ्यू अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।

कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही वीरगंज सहित पूरे नेपाल में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है।वीरगंज में सड़क किनारे लगे नाश्ते-पानी के ठेले एक बार फिर से खुलने लगे हैं। प्रमुख बाजार क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ रही है और स्थानीय लोगों के चेहरों पर राहत की झलक साफ देखी जा सकती है। कपड़ों की दुकानें, हार्डवेयर स्टोर्स, किराना दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट समेत अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल चुके हैं।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बीते पांच दिनो से ठप पड़ा कारोबार अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, जिससे रोज़ाना की कमाई पर निर्भर लोगों को बड़ी राहत मिली है। दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ने लगी है और सड़कों पर ट्रैफिक भी सामान्य होता नजर आ रहा है।हालांकि स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। भारत-नेपाल सीमा पर अब भी सुरक्षा के लिहाज से सख्ती बरती जा रही है। बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है और किसी को भी बिना वैध पहचान पत्र के सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों और भारत में फंसे नेपाली नागरिकों को पहचान पत्र दिखाने के बाद सीमित रूप से आने-जाने की इजाजत दी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। वहीं, राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद में आमजन अपने काम-काज में लौट रहे हैं, जिससे वीरगंज समेत नेपाल के विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन बहाल होने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top