Madhya Pradesh

अनूपपुर: इंगाँराजविवि में केंद्र सरकार की ‘‘राष्ट्रीय कर्मयोगी,वृहद जन सेवा कार्यक्रम’ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

राष्ट्रीय कर्मयोगी,वृहद जन सेवा कार्यक्रम’ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण

अनूपपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक में भारत सरकार की ‘कर्मयोगी’योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में सेवाभाव विकसित करने,समाज से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने और विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 10 सितम्बर बुधवार से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार की ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी – वृहद जन सेवा कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक में विश्वविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में सेवाभाव विकसित करने,समाज से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने और विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी एवं कुलसचिव प्रो.एच.एस.एन. मूर्ति का कुशल दिशा निर्देशन में चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10-14 सितम्बर तक चलेगा। इस बीच सभी को पांच बैच का प्रशिक्षण चार चरणों में प्रत्येक दिन एक निर्धारित संख्या में किया जायेगा।

मास्टर ट्रेनर कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ.सुदेश कुमार एवं डॉ.सुहेल अहमद खान राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय,जयपुर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त सचिव द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। जो अब इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक में ‘कर्मयोगी’ योजना के विभिन्न बिन्दुओं को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रस्तुत किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top