
मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान बरकछा में जनपद कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के 42 एरी रेशम कीटपालकों के द्वितीय बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र सोमवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र सिंह रहे।
सहायक निदेशक रेशम नागेन्द्र राम ने अतिथि का स्वागत माला व शाल भेंट कर किया और विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कृषकों से प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक लेने की अपील की। प्रशिक्षण प्रभारी निसार अहमद ने केंद्रीय रेशम बोर्ड के वरिष्ठ तकनीकी सहायक का स्वागत किया।
ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रेशम उत्पादन से जुड़कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी रेशम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे प्रदेश रेशम उत्पादन में देश में अपनी अलग पहचान बना सके।
कार्यक्रम में केंद्रीय रेशम बोर्ड आरईसी फतेहपुर के वरिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक रेशम विकास अधिकारी अर्चना सिंह, प्रदर्शक श्रीकृष्णा यादव, अनुरक्षक मोहम्मद शाहिद, अवधेश कुमार एवं अतुल कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
