Madhya Pradesh

कुबेरेश्वरधाम पर पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा शुरू, उमड़ा आस्था का सैलाब

कुबेरेश्वरधाम पर पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव
कुबेरेश्वरधाम पर पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव

– एक लोटा जल शिव तत्व का अर्पण परिवार के सदस्य को पाप से मुक्त करता- पंडित प्रदीप मिश्रा

सीहोर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुबेरेश्वर धाम पर शनिवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। इस महोत्सव के पहले ही दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव महापुराण की कथा का श्रवण करने के लिए पहुंचे।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत पांच दिवसीय शिव महापुराण के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव को अपना गुरु बनाओ और उस पर भरोसा और विश्वास कर अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है। एक लोटा जल शिव तत्व का अर्पण परिवार के सदस्य को पाप से मुक्त करता है, पुण्य लाभ प्रदान कराता है। जीवन की हर परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र यह है कि आप किसी को हराने के लिए कोई काम न करें। महादेव को समर्पित कर आगे बढ़ने के लिए परीक्षा का सामना करें। आपका व्यवहार, प्रेम, वात्सल्यता, धर्म कर्म ही जीवन को सम्पूर्ण करेगा। कोई व्यक्ति अगर आपको मंदिर शिवालय जाने, शिव तत्व अर्पित करने, भक्ति भजन हेतु प्रेरित करता है तो समझिए भगवान शिव की इच्छा से प्रेरणा प्राप्त हो रही है।

उन्होंने कहा कि भगवान आपकी परीक्षा पल-पल पर लेता है। कथा के आरंभ होने के साथ ही बारिश की शुरूआत हो गई, बारिश के बाद भी भक्त पूरे उत्साह के साथ भगवान की अविरल भक्ति में मग्र है, यह आपकी आस्था है। महोत्सव में हजारों की संख्या में शिव भक्ताओं के आने का सिलसिला जारी है।

पंडित मिश्रा ने कहाकि गुरु और कथा का एक ही काम है आपको भगवान से जोड़कर रखे, आपको सद्मार्ग की ओर अग्रेषित करे। एक गुरु की प्रेरणा से शिष्य का जीवन सफल हो जाता है, वहीं कथा में आकर सच्चे मन से भावपूर्ण तरीके से कथा का श्रवण करने से हमारे जीवन की दिशा ही बदल जाती है। कथा के माध्यम से भगवान शिव की प्राप्ति करने के लक्ष्य से कथा का श्रवण करें।

उन्होंने भगवान शिव के स्वरूप का वर्णन करते हुए उनके स्वभाव का वर्णन किया एवं देवराज ब्राह्मण का उल्लेख करते हुए कहाकि ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बाद भी जिस प्रकार से अपने धर्म से च्युत होकर अधर्म मार्ग का अनुसरण किया, लेकिन शिव महापुराण की कथा ने उसके जीवन की दिशा बदल दी। एक छोटा सा जीवन है मनुष्य का उस जीवन में हम कैसे भक्ति साधना कर सकते हैं जीवन को भक्तिपूर्ण बना सकते हैं ये शिवपुराण कथा बताती है। जैसे-जैसे ईश्वर की भक्ति में डूबते जाओगे तब जीवन के आनंद की अनुभूति होगी। शिवमहापुराण पुण्य का अर्जन है। शिवपुराण का पाठ करने से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति भी हो सकती है। यह आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं सभी व्यवस्थाएं

कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार कुबेरेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए न केवल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, बल्कि इन व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को कुबेरेश्वर धाम तक आवागमन, पेयजल, पार्किंग, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सहायता के लिए किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। सड़क पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है। जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सभी सेवाभाव और पूरी मुस्तेदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

व्यवस्थाओं के लिए लगाई गई है अधिकारियों की ड्यूटी

कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार एसडीएम तन्मय वर्मा को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही कलेक्टर ने जनपद सीईओ, बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, नगर पालिका सीएमओ, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य विभागों को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर प्रभावी रूप से संचालित की जाएं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top