
हरिद्वार, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पांच दिवसीय कन्या-किशोर कौशल प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार से विधिवत शुभारंभ हुआ। शिविर में ओडिशा प्रांत से आए 200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में कुल 22 सत्र आयोजित किए जाएंगे,जिनमें प्रतिभागियों को शारीरिक,मानसिक,सामाजिक और आध्यात्मिक विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
महिला मंडल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या एवं ओडिसा जोन के साथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
महिला मंडल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नारी ममता,त्याग व सहानुभूति की प्रतिमूर्ति है। समाज में उसकी भूमिका केवल एक परिवार तक सीमित नहीं,अपितु पूरे समाज के निर्माण में है।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे समाज में संस्कारित पीढ़ी के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें। उन्होंने कहा कि आज की कन्याओं और किशोरों को स्वयं के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपनी प्रतिभा को निखारने की दिशा में सक्रिय प्रयास करने चाहिए। उन्होंने जीवन मूल्यों एवं आत्म-रक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
शिविर समन्वयक के अनुसार आगामी सत्रों में प्रतिभागियों को सनातन संस्कृति,व्यक्तित्व विकास, जीवन शैली,मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेषज्ञों की ओर से व्यावहारिक व सैद्धांतिक मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर शांतिकुंज महिला मंडल की बहिनों समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
