HimachalPradesh

एम.एस.एम.ई मंत्रालय की पी.एम.एस योजना के तहत मंडी में लगेगा पांच दिवसीय प्रदर्शनी व व्यापार मेला

प्रदर्शनी व व्यापार मेला के लिए पड्डल मैदान में लगे स्टाल

मंडी, 20 जून (Udaipur Kiran) । सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्कीम) के अंतर्गत मंडी के पड्डल मैदान में आज से पांच दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है। एमएसएमई-विकास कार्यालय के सहायक निदेशक ग्रेड-1 एवं कार्यालय प्रमुख अशोक कुमार गौतम ने आज यहां बताया कि मेले का उद्देश्य राज्य के उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित और विपणन करने का अवसर प्रदान करना और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उनके व्यावसायिक विकास में सहयोग देना है।

उन्होंने बताया कि इस मेले का औपचारिक शुभारंभ 23 जून को हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम और रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन एमएसएमई-विकास कार्यालय, सोलन के सहयोग से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा हिमाचल प्रदेश औद्योगिक व्यापार एक्सपो के तहत 24 जून तक किया जाएगा। प्रदर्शनी का संचालन प्रारंभ उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का संचालन 20 जून से ही प्रारंभ हो गया है। इसमें देशभर से आए सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों ने भाग लिया जो अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रहे हैं। पीएमएस योजना के तहत इन उद्यमों को स्टॉल व्यय और अन्य खर्चों की प्रतिपूर्ति (अधिकतम 80,000 रुपये) प्रदान की जाएगी।

21 जून को आयोजित किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शनी के दौरान 21 जून को राज्य के उद्यमियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, सिडबी, एनएसआईसी-एससी/एसटी हब, गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस, बैंकिंग संस्थाएं, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि भाग लेंगे। वे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे और उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top