Haryana

सोनीपत: व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने पर पांच काबू

सोनीपत: व्यापारी के अपहरण और फिरौती के मामले में गिरफ्तार आरोपी

सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोहाना

के एक व्यापारी के अपहरण और फिरौती के मामले में सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई करते

हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके पीड़ित को सुरक्षित छुड़ाया है। शिकायतकर्ता

जोकि गोहाना का रहने वाला है और उसकी फैक्ट्री जींद रोड पर है, ने बताया कि 16 सितंबर

को वह फैक्ट्री जा रहा था। उसी समय एक गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। गाड़ी से

उतरे लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया, उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में

बैठाया और आंखों पर पट्टी बांधकर किसी कमरे में बंद कर दिया।

अपहरणकर्ताओं ने पहले

पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, बाद में सौदा पचास लाख रुपए पर तय हुआ और उस रकम

के लिए दबाव बनाया गया। आरोपियों ने पुलिस को सूचना देने पर पीड़ित व उसके परिवार को

जान से मारने की धमकी भी दी। थाना

बरोदा में अपहरण व फिरौती का मामला दर्ज कर लिया गया। अपराध इकाई गोहाना के प्रभारी

निरीक्षक अंकित कुमार और उनकी टीम ने त्वरित जांच, घटनास्थल की पड़ताल व मोबाइल कॉल

रेकॉर्ड के आधार पर आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल और प्रवीन गुरुवार को गिरफ्तार

किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ित को कमरे में बंधक बनाकर रखा था और सौदे के

दौरान हिंसक रवैया अपनाया था।

गोहाना

के सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय

में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जांच जारी है। साथ ही यह

भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के और सदस्य हैं या नहीं और किस तरह यह योजना बनी

थी। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि आम लोग संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित

करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top