
जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना पुलिस ने गांव अनूपगढ़ से युवक का अपहरण करके हत्या कर हिसार गंदे नाले में फैंकने के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव गोबिंदपुरा निवासी सुरेश, दीपक, अजय, दीपक, उकलाना मंडी निवासी धीरज के रुप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि परमेंद्र पड़ोस के एक गांव की लड़की का पीछा करता था और इस बात को लेकर गोबिंदपुरा गांव के लोगों ने उसे पहले कई बार समझाया भी था लेकिन इसके बावजूद परमेंद्र ने लड़की का पीछा करना बंद नहीं किया। पुलिस का कहना है कि इसी रंजिश में गांव गोबिंदपुरा निवासी सुरेश, दीपक, अजय, दीपक ने रक्षाबंधन के दिन उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में परमेंदर की मौत हो गई। परमेंदर की मौत के बाद आरोपितों ने उसे हिसार में बालसमंद रोड पर माइनर में डाल दिया।
बुधवार को सदर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त को चौकी सीएसआरयू में शिकायत प्राप्त हुई कि परमिंदर वासी अनूपगढ़ 9 अगस्त को सुबह अपने मोटरसाइकिल पर घर से दुकान पर काम करने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में तलाश करने के बावजूद परमिंदर का कोई सुराग नही मिला। जिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। 12 अगस्त को अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रीना को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक की लाश बालसमंद रोड आर्य नगर ड्रेन के पास मिली है। जिस पर पुलिस पर मृतक परिजन मौके पर पहुंचे।
जहां पर परिजनों ने लाश को पहचान कर शिनाख्त की। जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुुटेज और अन्य तकनीकी स्रोतों की सहायता से यह स्पष्ट हुआ कि परमेंदर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया तथा जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए और उसकी हत्या करके लाश को बालसमंद रोड़ ड्रेन में फैंक दिया था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और छानबीन के दौरान पांच आरोपितों को काबू कर लिया। जिनमें सुरेश, दीपक, अजय, दीपक वासीयान गोविंदपुरा व धीरज वासी उकलाना मंडी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
