शिवसागर (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाजिरा के गेलेकी के कलगांव में बीती रात पशु चोरों का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। पशु चोर गायों को लग्जरी गाड़ी से लेकर जा रहे थे। इसी बीच गेलेकी पुलिस और मवेशी चोरों का आमना-सामना हो गया। पुलिस को देख मवेशी चोर अपने वाहन को तेज गति से लेकर भागने लगे। अचानक वाहन राजमार्ग पर दो घोड़ों से टकरा गया। इसके बाद वाहन कलगांव की मस्जिद के पास एक घर की दीवार में जाकर टकराया।
हादसे में घटनास्थल पर ही एक घोड़े की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। बिना नंबर प्लेट के दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 5 गायों को बचाया गया। वहीं मवेशी चोरों के साथ एक अन्य भी पीछे-पीछे चल रहा था। घटनास्थल पर बिना नंबर प्लेट के वाहन छोड़कर चालक के साथ मवेशी चोर दूसरे वाहन में सवार होकर फरार हो गये।
गाय चुराकर लाए गए बिना नंबर प्लेट के वाहन से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है। हालांकि सड़क दुर्घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
