Bihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई में यूपी से लाई गई पांच पेटी शराब जब्त

पुलिस की बड़ी कार्रवाई में यूपी से लाई गई पांच पेटी शराब जब्त

बेतिया, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नौतन पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान तेज कर दिया है।

इसी क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान को गुप्त सूचना मिली कि शिवराजपुर छरकी झाड़ी इलाके में उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में शराब की खेप लाई गई है।

सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम का गठन कर तत्काल छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच पेटी विदेशी शराब बरामद की, जिसमें कुल 214 पीस बटी-बबली ब्रांड की बोतलें शामिल थीं।

बताया जा रहा है कि तस्कर इस खेप को दूसरे जिले में सप्लाई करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से तस्करी की यह कोशिश नाकाम रही.फिलहाल पुलिस ने बरामद शराब को जप्त कर लिया है और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top