Delhi

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

पकड़े गए बांग्लादेशियों की फोटो

नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिये दिल्ली पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी क्रम में दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।जांच में पता चला है कि पकड़े गए बांग्लादेशी पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। पकड़े गए लोगों में तीन पुरुष, एक महिला और एक 40 दिन का शिशु शामिल हैं। सभी के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इन लोगों के पास बांग्लादेशी पहचान पत्र की फोटोकॉपी बरामद हुई।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियों की पहचान उकील अमीन (45), अब्दुल रहीम (27), मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम (25), जिम्मू खातून (20) और नवजात मोहम्मद जाकिर (40 दिन) के रूप में हुई है। सभी मूल रूप से बांग्लादेश के ढाका और कुरीग्राम जिलों के निवासी हैं। डीसीपी के अनुसार पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे वर्ष 2023 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गए थे और बिहार के गया जिले में एक ईंट भट्ठे में मजदूरी कर रहे थे। हाल ही में उन्हें वहां से हटा दिया गया। जिसके बाद ये दिल्ली पहुंचे और मजदूरी की तलाश में भटक रहे थे। इधर जिले की

ऑपरेशंस सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली कैंट क्षेत्र में कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिक घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसआई वेद प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पांचों को मौके पर रोका और उनकी पहचान पूछी। वैध दस्तावेज न होने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अवैध प्रवेश की बात स्वीकार की।

पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के सहयोग से उनके निर्वासन (डिपोर्टेशन) की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top