West Bengal

आग्नेयास्त्रों के साथ पांच गिरफ्तार

गिरफ्तार 0

दक्षिण 24 परगना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के जीवनतला थाना अंतर्गत घुटियारीशरीफ चौकी की पुलिस ने सूचना के आधार पर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हबीब लस्कर, साहिल मुल्ला, अकबर मुल्ला, शाहिद शेख और अरमान लस्कर को सोमवार देर रात घुटियारीशरीफ थाने से सटे हॉस्पिटल रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से एक आग्नेयास्त्र, चार राउंड गोलियां, दो लोहे की छड़ें और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस का दावा है कि रात में लगभग 18 से 20 लोग इलाके में उत्पात मचाने के लिए इकट्ठा हुए थे। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में छापा मारा और पांचों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार दोपहर दो बजे अलीपुर अदालत में पेश किया गया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर घटना की आगे की जांच करना चाहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top