Assam

मणिपुर में मेथ टैबलेट के साथ पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

मणिपुर में ड्रग्स के  साथ गिरफ्तार पांच आरोपितों और मेथ जब्त टैबलेट।

इम्फाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। 23 अगस्त को हुई इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में मेथाम्फेटामिन टैबलेट्स (डब्ल्यूवाई टैबलेट्स), वाहन, मोबाइल फोन, डायरी व अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद मुस्ताकिम (39) और मोहम्मद आरिफ (20) निवासी लिलोंग उशोइपोक्पी थराओरोक, मोहम्मद अजित (32) निवासी लिलोंग माखा लाइकै तथा उसकी पत्नी रहिमा (26) और मोहम्मद बाबॉय उर्फ याहिया खान (35) निवासी क्यामगई ममंग लाइकै के रूप में हुई है।

मुस्ताकिम के घर से 2.27 किलो डब्ल्यूवाई टैबलेट और बाबॉय के घर से 45 ग्राम डब्ल्यूवाई टैबलेट मिले। इसके अलावा छह मोबाइल फोन, कई खाता-बही और डायरियां, तस्करी में उपयोग की गई दो गाड़ियां (एमएल05एल-0490 और एएस05एन-7322) तथा 120 खाली प्लास्टिक कंटेनर जब्त किए गए।

पुलिस के अनुसार मुस्ताकिम और बाबॉय दोनों पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। मुस्ताकिम को 2022 में गुवाहाटी में हेरोइन ले जाते समय असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह दो साल जेल में रहने के बाद जनवरी 2025 में जमानत पर रिहा हुआ। इसी तरह बाबॉय को 2020 में गुवाहाटी में 7,000 डब्ल्यूवाई टैबलेट्स के साथ पकड़ा गया था और 2023 में जमानत मिली। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

इसी बीच मणिपुर पुलिस ने यातायात नियम उल्लंघन के खिलाफ भी सख्ती जारी रखी है। 23 अगस्त को पुलिस ने 84 चालान काटकर 1,37,500 रुपये का जुर्माना वसूला, जबकि 22 अगस्त को तीन वाहनों से काली फिल्म हटाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top