Uttrakhand

अवैध शराब के धंधे में एक महिला समेत पांच गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

हरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से देशी शराब बरामद हुई है।

नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कमल पुत्र स्व.रामपाल निवासी हरिजन बस्ती कनखल के कब्जे से देशी शराब के 26 टैट्रा पैक, महिला निवासी चाँदमल की हवेली भीमगोडा रोड़ हरकी पैडी के कब्जे से 40 टैट्रा पैक, परशुराम पुत्र ज्ञानचन्द निवासी ग्राम धनपुरा पथरी के कब्जे से 28 टैट्रा पैक, अय्युब पुत्र यासीन निवासी ग्राम धनपुरा पथरी के कब्जे से 30 टैट्रा पैक, रामकुमार उर्फ राज पुत्र कृष्ण कोहली निवासी रोडीबेलवाला झुग्गी झोपडी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 30 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top