Assam

मणिपुर में चार उग्रवादियों समेत पांच गिरफ्तार

मणिपुरः मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार तस्कर एवं पुलिस कर्मी।

इंफाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान चार उग्रवादियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है।मणिपुर पुलिस मुख्यालय के अनुसार बीते 28 अगस्त को जिरीबाम के मुलारगाओ गांव से एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान तामेंगलोंग जिला निवासी हेनखोकाई सिंगसन (32) के रुप में हुई है। उसके पास से 22 पैकेट प्रतिबंधित ब्राउन शुगर, एक दोपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। इसके अलावा इंफाल पश्चिम जिले में अलग-अलग अभियानों में पुलिस ने जबरन वसूली में शामिल कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कार्यकर्ता फंजौबाम रॉकी सिंह (30) और केसीपी (पीएससी) के थंगजाम दिनेश सिंह (19) को गिरफ्तार किया। केसीपी (तैयबंगनबा) के एक अन्य कार्यकर्ता मोइरंगथेम फ्रेंडशिप मैतेई (35) को काकचिंग जिले से गिरफ्तार किया गया, जबकि केवाईकेएल के एक कार्यकर्ता ताखेलचांगबाम इबोहानबी शर्मा (54) को इंफाल पूर्व में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारियों के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले के फुबाला पट्टन ममांग इलाके से एक एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, एसबीबीएल और डीबीबीएल बंदूकें, और एक माइन बम बरामद किया। जिरीबाम जिले में पांच देसी एसबीबीएल बंदूकें, 33 एके-47 राइफलें, बारूद की शीशियां, एक वॉकी-टॉकी, सीसे के टुकड़े और बारूद भरने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की छड़ें बरामद कीं। इंफाल पूर्व के उरण-चिरु गांव की तलहटी में एक और महत्वपूर्ण बरामदगी हुई, जहां तीन इंसास राइफलें, एक एके-56, दो घातक एके-47 राइफलें, एक एसएलआर, एक एमपी5 राइफल और 230 से ज़्यादा विभिन्न प्रकार के ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।

इस बीच, मणिपुर पुलिस ने मोटर वाहन अपराधों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा और अकेले गुरुवार को ही 1.2 लाख रुपये के 56 चालान जारी किए, जबकि एक दिन पहले चार वाहनों से रंगीन फ़िल्में हटाई गईं।

अधिकारियों ने कहा कि ये अभियान राज्य भर में उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी और कानून-व्यवस्था के उल्लंघन को रोकने के लिए मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top