Delhi

लूटे गए मोबाइल नेपाल भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से चोरी हुए और लूटे गए मोबाइल नेपाल भेजने वाले गिरोह का उत्तरी जिला पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बृंदावन (23), मुकेश कुमार (21), विक्की बिंद (20), विक्की कुमार (25) और विकास पांडेय (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 224 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। आरोपित चोरी और झपटमारी व लूट के मोबाइल खरीदने के बाद मुंगेर, बिहार के रास्ते नेपाल भेज देते थे। नेपाल में इनको मोबाइल के अच्छे पैसे मिल जाते थे। पकड़े गए आरोपितों में विक्की कुमार व विकास पांडेय दोनों ही मोबाइल मैकेनिक हैं।

उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बुधवार को बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत व उनकी टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग दिल्ली से चोरी, लूट और झपटमारी के मोबाइल को खरीदकर नेपाल भेज रहे हैं। यह लोग डीआरपी लेन्स, पुल मिठाई रेलवे ट्रैक के पास मोबाइल खरीदते हैं। टीम ने इनकी जानकारी जुटाई।

इस बीच टीम को खबर मिली कि 12 सितंबर को दो बदमाश बृंदावन और मुकेश मोबाइल खरीदकर आनंद विहार से मुंगेर बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं। खबर मिलने के बाद टीम ने दोनों को आनंद विहार से दबोच लिया। इनके पास से कुल 98 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह आजाद मार्केट और गफ्फार मार्केट में चोरी के इन मोबाइल के लॉक खुलवाते हैं।

दोनों से मिले इनपुट के बाद टीम ने आजाद मार्केट से मोबाइल मैकेनिक विक्की कुमार को दबोच लिया। इसके पास से कुल 38 मोबाइल फोन बरामद हुए। विक्की ने बताया कि जिन मोबाइल के यह लॉक नहीं खोल पाता है, उनको वह गफ्फार मार्केट विकास के पास भेज देता है। पुलिस ने विकास को दबोच कर उसके पास से 66 मोबाइल फोन बरामद किए।

जांच के दौरान टीम को पता चला कि एक अन्य आरोपित विक्की बिंद भी डीआरपी लाइंस की झुग्गियों में चोरी के मोबाइल खरीदता है। पुलिस ने वहां छापेमारी कर विक्की बिंद को दबोच लिया। इसके पास से कुल 22 मोबाइल फोन बरामद हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top