Assam

दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में पांच गिरफ्तार

Image of the arrested persons in Assam for Spreading Inflammatory Posts After Delhi Blast.

गुवाहाटी, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट के बाद असम पुलिस ने पांच व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान दरंग के मत्तिउर रहमान, ग्वालपाड़ा के हसन अली मंडल, चिरांग के अब्दुल लतीफ, कामरूप के वाजहुल कमाल और बंगाईगांव के नूर अमीन अहमद के रूप में की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन गिरफ्तारियों से पहले ऑनलाइन गतिविधियों की कड़ी निगरानी की जा रही थी ताकि किसी भी तरह की साम्प्रदायिक नफरत फैलाने या आतंकी कृत्य की महिमा गान की कोशिश को रोका जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि राज्य में सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

10 नवम्बर को दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चल रहे वाहन में विस्फोट हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस घटना ने देशभर में शहरी सुरक्षा और आतंकी नेटवर्क के पुनरुत्थान की आशंका को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस धमाके की निंदा करते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस को सोशल मीडिया पर आतंकवाद का समर्थन करने वाली किसी भी पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में हुआ यह विस्फोट अत्यंत निंदनीय है। बीते दो दिनों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए हैं, जो एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करते हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।”

———————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश