CRIME

कार से 150 ग्राम चरस बरामद, पांच गिरफ्तार

चरस के साथ पकड़े गए आरोपी।

धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिला के पुलिस थाना पंचरूखी की टीम द्वारा गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान आल्टो के-10 नम्बर एचपी96-5306 में सवार पांच युवकों से 150 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में शुभम पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव चम्बी-चीडन डाकघर रझूं तहसील धीरा जिला कांगड़ा उम्र 20 साल, अक्षय कुमार पुत्र तिलक राज निवासी गांव व डाकघर टिक्कर तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 24 साल, अभय कुमार पुत्र तिलक राज निवासी गांवव डाकघर टिक्कर तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 23 साल, अरूण कुमार पुत्र रूप सिंह निवासी गांव सिम्बल खोला डाकघर टिक्कर तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 19 साल, प्रद्युमन पुत्र सुनील कुमार निवासी गांव व डाकघर महाकाल तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया है।

उपरोक्त पांचों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना पंचरूखी में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के धन्धे में संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार गशत व ट्रैफिक चैकिंग भी की जा रही है। इसी दौरान बीती मध्य रात्रि जब ये आरोपी कार में चरस लेकर आ रहे थे तो पुलिस थाना पंचरूखी की टीम ने मट्ट से ध्रमण की ओर जाती हुई लिंक रोड़ के समीप ट्रैफिक चैकिंग के दौरान इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 150 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के झिलाफ़ आगामी कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top