सिरसा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी व नशा तस्करी से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर करीब साढ़े छह लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन उर्फ सुच्चा, गोबिंद, सुभाष, रवि व दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्य आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी के एक लाख अपने दोस्त सुभाष को हेरोइन खरीदने के लिए दिए थे। जो बाद में बरामद किए गए। आरोपी ने चोरी की रकम से 30 हजार में बाइक खरीदी थी जिसे उसके घर से बरामद किया गया। सचिन ने अपने घर में छुपाकर रखे एक लाख नकद भी पुलिस को बरामद करवाए।
उन्होंने बताया कि सह-आरोपी गोबिंद के घर से दो लाख नकद, जबकि आरोपी रवि से 3.50 लाख नकद जब्त किए गए। आरोपियों ने राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न गांवों दमदमा, तलवाड़ा खुर्द, कान्नेवाला व खौथावाली में की गई चोरियों की निशानदेही की। रानियां कस्बे के दमदमा में बलजीत सिंह के घर से 10 लाख रुपये चोरी की गई थी। जिसकी शिकायत बलजीत सिंह ने पुलिस थाने में दी। चोरी के समय पहने कपड़े सबूत मिटाने की नीयत से नहर में फेंके गए थे, जिसकी भी निशानदेही करवाई गई। पुलिस ने नकदी, बाइक व बरामद सामान को कब्जे में लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी न्यायिक हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
